बिजली की समस्या से आक्रोशित लोग पहुंचे पावर ग्रिड, विभाग की लापरवाही के खिलाफ जताया विरोध….

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : भागलपुर स्मार्टसिटी की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, शहर के मुख्य सड़क से लेकर गली मुहल्ले तक बिजली के खंभे जर्जर अवस्था में है, इसी समस्या को लेकर मंगलवार को सिकंदरपुर वार्ड संख्या 45हरिजन टोला भिखारी लेन के कई उपभोगता ने मुहजहिदपुर स्थित पावर ग्रिड पहुंचकर बिजली विभाग पर आक्रोश व्यक्त किया,वही अपनी समस्या को लेकर सिकंदरपुर निवासी अंबुज कुमार ने बताया की उनके मुहल्ले में कई वर्षो से बिजली की समस्या है, और सिंगल फेज बिजली सप्लाई होने के कारण बिजली का वोल्टेज काफ़ी कम हो जाता जिससे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करने में समस्या होती है, साथ ही बताया की दो दिनों से मुहल्ले में बिजली गायब है, लेकिन दफ्तरों में बैठे अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है, और कर्मचारियों एवं लाइनमैन को समस्या बताने पर बिजली ठीक करने करने के लिए रिश्वत मांगा जाता है, उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उपभोक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता को भी बीते दिनों पत्र लिखा था बावजूद इसके अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने कहा कि अगर विभाग द्वारा उनके साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाएगा तो तमाम लोग बिजली विभाग के खिलाफ उग्र रूप से प्रदर्शन करेंगे. मौके पर वार्ड 45 के कई उपभोक्ता मौजूद रहे।