बिजली करंट की चपेट में आने से बृद्ध की मौत

रिपोर्ट-संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत किशनपुर अमखोरिया गांव में करंट लगने से 65 वर्षीय महेश प्रसाद सिंह की मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक महेश गांव के पास ही बहियार में घास काटने जा रहा था, तभी अचानक बिजली की चपेट में आ गया, और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है की कई दिनों पूर्व बिजली का तार पोल से नीचे गिर गया था, लेकिन ग्रामीणों को उसमे करेंट प्रवाहित होने की जानकारी नहीं थी। जिस कारण यह घटना घटी। साथ ही स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण वृद्ध की मौत हुई हैं। इधर घटना के सूचना मिलते ही सजौर थाना प्रभारी महाश्वेता सिन्हा मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। जबकि परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव ले जाने का विरोध किया लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।