बाढ़ पीड़ितों ने शिविर लगाकर राहत सामग्री नही देने पर रोड व रेलवे ट्रैक को जाम करने की कही बात

रिपोर्ट -संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) : भागलपुर सुलतानगंज के खेरैया पंचायत में गंगा का जल स्तर बढ़ने से पूरा गाँव जल मगन हो गया है। वही इस मामले में गाँव के सरपंच ने बताया कि खेरैया पंचायत के वार्ड नं 1,2,3, 8, 10,11, ,12,13 ,14, बाढ़ से प्रभावित सारे परिवार रेलवे लाइन के किनारे सरन लिए हुए है। कुछ लोग मध्यविद्यालय मुरारपुर बसंतपुर में सरन लिए हुए है । इन लोगों की मांग है कि रहने खाने एवं पानी की व्यवस्था की जाय जिसके कारण दर दर भटक रहे है । सरकार के द्वारा शिविर लगाकर भोजन पानी की व्यवस्था की जाय इसके लिए विधायक एवं अंचलाधिकारी से इस बात को लेकर अवगत कराया गया है। जिसको लेकर आश्वासन दिया है कि जगह चिन्हित कर शिविर लगाया जाएगा।वही ग्रामीणों ने उग्र होकर कहा कि अगर कल तक शिविर नही लगाया जाएगा तो रोड एवं रेलवे लाइन ट्रैक को जाम किया जाएगा। इस दौरान बाढ़ प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे।