बाढ़ के पानी में स्नान के दौरान दो बच्चियों की डूबकर मौत

रिपोर्ट – राहुल कुमार गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार) : पीरपैंती के परशुरामपुर पंचायत में एक ही परिवार के दो बच्चियों की डूबने से मौत के बाद इलाके में मातम छा गया। घटना को लेकर बताया गया कि तीनों बच्चियां बाढ़ के पानी में स्नान कर रही थी, तभी अचानक तीनों का संतुलन बिगड़ गया और गहरे पानी में गिरने से तीनों डूब गई। इधर बच्चियों को डूबता देख ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक दो बच्ची की जान जा चुकी थी। जबकि एक बच्ची को पानी से बाहर निकालकर गंभीर हालत में पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों की मदद से पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक बच्चियों की पहचान परशुरामपुर निवासी पप्पू मंडल की 10 वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी और 8 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। जबकि एक बच्ची अंजू कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत फिलहाल बेहतर बतायी जा रही है।