अपराध
बाढ़ के पानी में तैरता बृद्ध का शव बरामद

रिपोर्ट – राहुल कुमार गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार) : पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर पंचायत के सिमाना चटाइयाँ गांव में बाढ़ के कारण वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी। वहीं राजद नेता कुंदन यादव ने बताया कि मृतक 60 वर्षीय सत्यनारायण यादव खुशालपुर होते हुए रसीदपुर जा रहा था तभी बाढ़ के कारण पानी की तेज धार की चपेट आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लोगो को तब मिली जब रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर मृतक के पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। जबकि मुखिया पवन यादव की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे पीरपैंती थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।