रिपोर्ट- इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर :जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सोमवार की शाम स्टेशन परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लिया। वहीं डीएम ने बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को भी टीका लगाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले यात्रियों एवं यहां से बाहर जाने वाले लोगों को कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर सरकारी स्तर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। साथ ही कहा कि अब तक के जांच के क्रम में किसी भी संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है।

डीएम ने कहा कि जिन्होंने अब तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है, स्वास्थ्यकर्मी उन्हें भी टीका लगवाएं। इसके अलावा काली पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने की भी बात डीएम ने कही। मौके पर सीनियर एसपी निताशा गुड़िया, डीटीओ फिरोज अख्तर, सिविल सर्जन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।