रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : बाल दिवस को लेकर कार्मेल स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी जमकर मस्ती की और सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई भी दी।

इस दौरान जूनियर सेक्शन की शिक्षिकाओं ने प्रेयर डांस एवं गीत की प्रस्तुति दी जबकि छात्रों ने भी रंगारंग कार्यक्रम का जमकर लुत्फ़ उठाया। स्कूल की मिस मोनिका ग्रुप, मिस रागिनी ग्रुप और मिस चंद्रकांता ग्रुप की ओर से गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई,

जबकि पुरुष शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर डांस की प्रस्तुति दी, और बच्चों के साथ बाल दिवस की खुशियां बांटी। इसके अलावा सभी शिक्षकों ने छात्रों के बीच रस्सा कसी और वॉलीबॉल खेल का भी आनंद लिया।

मौके पर प्राचार्या सिस्टर सैंड्रा, उप प्राचार्या सिस्टर आशा समेत सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्राएं मौजूद रही।