रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : बाल दिवस के अवसर सामाजिक सांस्कृतिक संस्था “समवेत” की ओर से नाथनगर लालूचक में बाल अभिव्यक्ति उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल रैली, नाट्य प्रस्तुति, निबंध लेखन, अभिव्यक्ति स्क्रॉल समेत कई कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का थीम “आओ कहें, बेहतर कल के लिए ” रखा गया। उत्सव की शुरुआत बाल रैली से हुई,

जिसे नाथनगर प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मैरी लता किस्कू और शिक्षिका छाया पांडे ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिनमें बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकार से सम्बंधित स्लोगन अंकित किया गया था। साथ ही हँसता खेलता और पढता बचपन का भी सन्देश दिया गया। इस दौरान हर समुदाय और आयु वर्ग के बच्चों ने अपने विचारों को स्लोगन एवं चित्रांकन के माध्यम से व्यक्त किया।

वहीं उत्सव में बच्चों ने विक्रम द्वारा लिखित एवं बाल मंडली के सामूहिक निर्देशन में “परंपरा के जाल में” नाटक की प्रस्तुति भी दी। जिसमें बाल विवाह की समस्या को चुटीले और व्यंगात्मक संवादों के साथ उजागर किया गया। इसके अलावा चाइल्ड लाइन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। मौके पर सुनील कुमार मंडल, नूतन कुमारी, संतोष कुमार, दीपक कुमार, विक्रम और समवेत की वर्षा समेत चाइल्ड लाइन के कई सदस्य और कलाकार मौजूद रहे।