
रिपोर्ट – सुमित शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : इनदिनों बालू माफियाओं के बीच अवैध बालू उठाव को लेकर गोलीबारी की घटना आम बात हो गयी है। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखोरिया पंचायत के गोलाहु गांव में बीते मंगलवार दो बालू माफियाओं के बीच बालू उठाव को लेकर जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें एक पक्ष से बालू कारोबारी सियाराम यादव के पुत्र सोनी यादव को चेहरे पर गोली है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मधुसूदनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सोनी यादव को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का बयान दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी। इधर ग्रामीणों की माने तो गोलाहु गांव में जिस जगह बालू उठाव होता है वहां दस बीघा जमीन मनियारपुर के किसानों की है, जहां बेखोफ बालू माफिया हथियार से लैश होकर जबरन अवैध बालू उठाव कराते है। साथ ही लोगों का कहना है कि सुनसान सड़क पर बड़ी मात्रा में बालू डंपिंग कर उसे कारोबारी को ऊंचे दाम पर बेचते है, और माफियाओं के सामने इन किसानों को विरोध करने की हिम्मत नही होती। वहीं गोलीबारी की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। हालांकि तबतक सभी आरोपी पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नही हुआ है। जबकि घायल को मायागंज अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस ने जाँच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इधर दूसरे पक्ष से गोलीबारी करने का आरोप रुदल पहलवान और रमधो यादव के पुत्र सिंटू यादव पर लगाया गया है। वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि घायल के स्वस्थ होने पर बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।