भागलपुर
बारिश के कारण हुए कटाव से सड़क ध्वस्त…

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : लगातार हो रही बारिश के कारण नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा अंतर्गत कासिमपुर में शिव मंदिर के समीप सड़कों के नीचे की मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इसको लेकर ग्रामीण गौरव कुमार ने बताया कि शनिवार को संवेदक अनिल कुमार और अशोक जायसवाल के द्वारा सड़क का मरम्मत कार्य कराया जा रहा था, लेकिन कटाव निरोधी कार्य स्थल की ओर से ओवर लोडेड ट्रक गुजरने के कारन सड़क ध्वस्त हो गई। जिससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। वहीं संवेदक अशोक जायसवाल ने बताया कि मौसम के ठीक होते ही ध्वस्त हुए सड़क की मरम्मती कराई जायेगी।