
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : राज्य में मॉनसून और बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सरकार की ओर से आम लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें आकाशीय बिजली, वज्रपात की संभावनाओं को लेकर राज्य के सभी जिलों में इससे बचाव की बात कही गई है। भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय अंतर्गत पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले तीन दिनों तक वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है। जिसको लेकर लोगों से खुले मैदान, आम लीची के बगीचे, जल भराव वाले क्षेत्र, नदियों समेत ऐसे क्षेत्र जहां वज्रपात से नुकसान होने की संभावना हो वहां से दूर रहने की अपील की गई है। बता दें कि बुधवार से शुक्रवार तक आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए सरकार समेत तमाम एजेंसियों ने सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही लोगों के जान माल की रक्षा के लिए सावधानी बरतने और सरकारी एजेंसियों की सलाह का पालन करने की बात कही गई है। इधर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मानसून और गर्मी के कारण मौसम में बढ़ी आद्रता से वज्रपात की संभावना है, जिससे बचाव के लिए बिजली के खंभे, मोबाईल टावर, और लंबे ऊंचे वृक्षों के पास जाने से बचना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अगले कई दिनों तक बारिश की संभावना है जो खरीफ फसल की बुआई के लिए लाभदायक है ।