बाढ़ से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने नवगछिया पहुंचे कमिश्नर और डीएम, कार्यों में तेजी लाने का अधिकारियों को दिया निर्देश…

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया, भागलपुर : भागलपुर के प्रमण्डलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन शनिवार को भागलपुर के नवगछिया पहुंचे। जहां दोनों पदाधिकारियों ने जहान्वी चौक स्थित बांध और बिहपुर के बागजान बांध का निरीक्षण किया, और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बाढ़ राहत कार्य और कटाव रोकने से सम्बंधित कार्यों में तेजी लेन का निर्देश दिया। आयुक्त और डीएम ने स्थल निरीक्षण के साथ मैप के माध्यम से अध्ययन कर मॉनसून और बाढ़ की समस्या से निबटने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया और हर हाल में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावा आयुक्त प्रेम सिंह मीणा और डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नवगछिया के कई और जगहों पर भी विकास कार्यों का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया ।