
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी सुल्तानगंज भागलपुर : भागलपुर सुल्तानगंज के गंगटी गांव में बाढ़ राहत सामग्री को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि वह अबजुगंज पंचायत के वार्ड 12 का रहने वाला है, और उसके वार्ड में सभी लोग बाढ़ से प्रभावित है। साथ ही कहा कि सरकार के द्वारा पंचायत भवन में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई, लेकिन वहां खाने के लिए जाने पर वार्ड संख्या 12 के ग्रामीणों के साथ लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट की। जिसमें गांव की कई महिलाएं और ग्रामीण घायल हो गए हैं । वहीं इसको लेकर घायल खुशबू देवी, अंजू देवी, माखो देवी, निता देवी समेत कई पीड़ितों और ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया। इधर गंगटी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड 12 के ग्रामीण राशन बटवारा करने की मांग कर रहे थे, और नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी। जिस कारण सरकार द्वारा दिया गया अनाज भी बर्बाद हो गया।