बाढ़ राहत शिविर में गर्भवती महिला और बच्चे की हुई मौत, मची अफरातफरी….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : सीटीएस चर्च मैदान में चल रहे बाढ़ राहत शिविर में बुधवार को अफरातफरी का माहौल हो गया। जहाँ रत्तीपुर बैरिया पंचायत के बैरिया गांव निवासी श्रवण मंडल की बेटी सजनी देवी ने नाथनगर चर्च मैदान में बने बाढ़ राहत शिविर में नॉर्मल डिलीवरी से मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद सजनी की तबियत भी बिगड़ने लगी। अधिक तबियत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसका किसी प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाकर इलयाज करवाया। इसके बावजूद उसके स्थिति में सुधार नही हुआ। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नाथनगर स्मिता झा, बीडीओ अंतिमा कुमारी एवं नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन बाढ़ राहत शिविर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूरी आपबीती सुनकर उन्हें सांत्वना दिया। इस बीच जिला प्रशासन में अफवाह फैल गयी कि शिविर में किसी गर्भवती महिला की मौत हो गयी है। जिसके बाद सदर एसडीओ आशीष नारायण भी मौके पर पहुंचे। और पीड़ित परिवार को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत मृत महिला के शव का दाह संस्कार कराने के लिए मुआबजा दिलाया।

मृत महिला के पिता श्रवण मंडल ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही बेटी को उसके ससुराल से लेकर बैरिया नाथनगर आये थे। जहां बाढ़ की तबाही के कारण बेटी को लेकर शिविर में रहना पड रहा था । वही सीओ ने बताया कि महिला की मौत सही देख रेख नहीं होने और ख़राब इलयाज की वजह से हुई । शिविर में लॉ एंड आर्डर नही बिगड़े इसको लेकर जिला प्रशासन कि पूरी टीम शिविर में पहुंची थी। फ़िलहाल शिविर में स्थिति सामान्य है।