बिहार
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया एरियल सर्वे

रिपोर्ट-रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार : बाढ़ को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर दिख रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्य के अलग अलग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालातों का जायजा ले रहे हैं। वहीं बुधवार को सीएम ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और समस्या से निबटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही विभाग के वरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक सुविधा और सहायता मुहैया करने की बाती cm ने कहा ।