बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच रोबिन हुड आर्मी ने बांटी राहत सामग्री….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : नाथनगर चंपापुल के समीप मिर्जापुर गांव में रोबिन हुड आर्मी संस्था की ओर से बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान चूड़ा, चनाचूर, सत्तू, चावल, दाल, आटा और बिस्किट समेत कई सामग्रिया बांटी गयी। वहीं इसको लेकर रोबिन हुड आर्मी के भागलपुर प्रमुख आनंद शुभम ने बताया कि बाढ़ की त्रासदी के बाद अब तक मिर्जापुर गांव में सरकारी या किसी अन्य एनजीओ के माध्यम से राहत सामग्री नहीं पहुंचाई गई है.

आनंद शुभम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने वाले सभी संगठनों को इन क्षेत्रों में भी लोगों तक रहत सामग्री और मदद पहुंचाने की जरुरत है. जिससे जरूरतमंदों को मदद मिल सके. साथ ही कहा कि रोबिन हुड आर्मी निरंतर इस क्षेत्र में काम करती रहेगी, और जो लोग सेवा कार्य से जुड़ना चाहते हैं वह संस्था से संपर्क भी कर सकते हैं। मौके पर रॉबिंस, मिक्कू, सौरभ, खुशी, अनुराधा, अदिति समेत रॉबिंस के अन्य सदस्य मौजूद रहे।