
रिपोर्ट-रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : राहत एवं सहायता की मांग को लेकर नाथनगर अंचल अंतर्गत नगर निगम वार्ड – 9 के बाढ़ पीड़ितों ने साहेबगंज चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। भाकपा-माले के बैनर तले किये गए प्रदर्शन के दौरान बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार को नगर कमिटी सदस्य वीरबल यादव के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों ने टायर जलाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए घण्टों प्रदर्शन किया। वहीं इसको लेकर भाकपा-माले के नगर प्रभारी सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने बताया कि नगर निगम वार्ड संख्या 9, 10 और 1 के साहेबगंज, मोहनपुर, साकम, लालूचक, बुद्धुचक समेत कई मोहल्लों में भी बाढ़ का पानी घरों में घूस गया है। जिससे खेतिहर, पशुपालक और दैनिक मजदूर अपने परिवार समेत घर बार छोड़ कर दूसरी जगह शरण लेने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवारों के पास तत्काल ना खाने-पीने का सामान है ना पशुओं के लिए चारा। वहीं प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त, नाथनगर सीओ और आपदा प्रबंधन के कर्मी जाम स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारीयो को मंगलवार से भोजन और कई तरह की राहत सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम हटाया गया। मौके पर प्रकाश यादव, रेखा देवी, देवानन्द पंडित, पिंटू यादव समेत काफी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्त्ता और बाढ़ पीड़ित मौजूद थे।