
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बाढ़ प्रभावित सैकड़ों परिवार आज भी विभिन्न राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। रत्तीपुर, बैरिया, बिंद टोली, शंकरपुर पंचायत के अलावा मोहनपुर दियारा क्षेत्र में रहने वाले परिवार अपने घर-बार को छोड़ कर चर्च मैदान,रविंद्र भवन, बाल निकेतन, हवाई अड्डा, टीएनबी कॉलेजिएट मैदान समेत कई स्थानों पर झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे हैं।

बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था तो की गई है लेकिन सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण वे लोग लाभ से वंचित हैं।

बिंद टोली के रमेश ने कहा कि बाढ़ के कारण मजबूर होकर वे लोग माल-मवेशी के साथ पलायन कर अस्थाई ठिकाना में शरन लिए हुए हैं। लेकिन उन्हें खाने-पीने से लेकर मवेशी के लिए चारा तक की दिक्कत सामने आ रही है।

सबसे ज्यादा पीने के पानी की समस्या है और सुबह-शाम सत्तू खा कर गुजारा कर रहे हैं।