
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बाढ़ ने टीएमबीयू को काफी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लोर पर करीब एक सप्ताह तक तीन फीट बाढ़ का पानी बहता रहा था। जिससे टीएमबीयू के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो गए हैं।

वहीं एडमिट कार्ड सेक्शन में बाढ़ का पानी घुसने से चार कालेजों के बीएड परीक्षा का प्रवेश पत्र भी खराब हो गया है। साथ ही अलमीरा में रखी डिग्री और परमानेंट रिकॉर्ड भी नष्ट हुए हैं।परीक्षा विभाग के भूतल स्थित एडमिट कार्ड शाखा में कई पुराने रिकार्ड भींग चुके हैं।

कर्मियों ने बताया कि इस विभाग में पिछले कई वर्षों से विद्यार्थियों से जुड़े कागजात और कॉपियां बंडल बांधकर रखा जाता रहा है। जिसकी संख्या हजारों में है। वहीं अचानक बाढ़ का पानी आने के कारण इसे निकालने का मौका तक नहीं मिला।

इसके अलावा प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थापना, पेंशन, लीगल समेत आधा दर्जन से ज्यादा शाखाओं में बाढ़ का पानी घुसने से फाइलें खराब हो गई है।