बाढ़ और सुखाड़ को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने की बैठक कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : बाढ़ एवं सुखाड़ को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार सह प्रभारी मंत्री रामसूरत राय की अध्यक्षता में बाढ़ सुखाड़ पूर्व अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। जिसमें भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की मौजूदगी में बाढ़ और सुखाड़ से पूर्व की तैयारी , एवं इससे निबटने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बाढ़ के दौरान निजी नाव की सुचारू और प्रभावशाली कार्ययोजना तैयार कर परिचालन कराने, दवाओ की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन करने एवं आपदा सम्बंधित सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को देने की बात कही। साथ ही नगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और जल जमाव की समस्या का निराकरण करने, के अलावा कोविड से बचाव और जनहित के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश मंत्री ने अधिकारियों को दिया। इधर डीएम ने कहा कि भौतिक सत्यापन के बाद एक सौ इक्कीस निजी नाव मालिको के साथ इकरारनामा तैयार कर लिया गया है। जिससे बाढ़ की स्थिति में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके। साथ ही जल जीवन हरियाली योजना, कोविड 19 से बचाव और वैक्सीनेशन, समेत कई योजनाओं की प्रगति से सम्बंधित जानकारी डीएम ने मंत्री को दी। इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा। समीक्षा बैठक में सांसद, जिले के कई विधायक, विधान परिषद् सदस्य, महापौर, डीडीसी, अपर समाहर्ता, एसएसपी एवं नवगछिया SP के अलावा संबंधित पदाधिकारी और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।