रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी बाजार में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक महिला के साथ पचास हजार रूपये छिनतई कर फरार हो गया हैं। वहीं इस मामले में तिलकपुर पछियारी टोला निवासी स्व.रंजीत. कुमार सिंह पत्नी पीड़ित महिला ज्योति देवी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से पचास हजार की निकासी कर घर के लिए सब्जी खरीदारी कर रही थी। तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधी झपट्टा मार कर उससे थैला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि थैले में मोबाईल, पासबुक और पचास हजार नगद रूपये भी थे। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गयी। इसको लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने अपराधियों के लोकेशन के आधार मुरारका कॉलेज के समीप एक थैला बरामद किया, जिसमें मोबाईल, पासबुक, आलू बरामद हुआ। जबकि थैले में कैश गायब था। वहीं पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।