
रिपोर्ट -मांगन मुखिया
सिल्क टीवी/कटिहार (बिहार) : कटिहार में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट का मामला सामने आया है , सहायक थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक से पहले साहेबपाड़ा मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने बंदूक के बल पर घटना को अंजाम दिया, घटना को लेकर बताया गया की राइटर बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एजेंट नकुल देव रजिस्ट्री ऑफिस से रुपया लेकर एक्सिस बैंक जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वही घटना की जानकारी प्रशाशन को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, इधर घटनास्थल पर जांच में पहुंचे डीएसपी अमर कांत झा ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे।