बाइक सर्विसिंग करवाने गए युवक को बेकाबू ट्रक ने रौंदा…

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया : भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 हीरो शोरूम के समीप सोमवार की दोपहर बेकाबू ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद डाला। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। बाइक सवार युवक की पहचान कदवा ओपी थाना क्षेत्र के माले ग्राम निवासी 24 वर्षीय मुनीलाल कुमार शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक मृतक अपने घर से मोटरसाइकिल सर्विसिंग करवाने के लिए नवगछिया स्थित मोटरसाइकिल शोरूम गया था। लेकिन शोरूम के बाहर एनएच पर बेकाबू ट्रक की चपेट आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रक में फसें मोटरसाइकिल को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। साथ ही नवगछिया पुलिस ने गाड़ी से बरामद कागजात के आधार पर मृतक की शिनाख्त मुनिलाल शर्मा के रूप में की, और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। इधर परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में सभी लोग नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक की पिछले अप्रैल माह में उसकी शादी हुई थी।