
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :जिले में पुलिस-पब्लिक रिलेशन को सुधारने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद आए दिन सड़क पर पब्लिक-पुलिस के बीच कई बार तकरार देखने को मिलती है। ताजा मामला भागलपुर भोलानाथ पुल के समीप का है। जहां मंगलवार को भीखनपुर के रहने वाले मो. अशरफ ने पुलिस पर पैसे छीनने का आरोप लगाया। अशरफ ने बताया कि वह आम खरीद कर बेचने के लिए 9 हजार पांच सौ रुपए लेकर बाजार जा रहा था। इस बीच वह पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप गया और पेट्रोल भराकर वापस आ ही रहा था कि भोलानाथ पुल के समीप ड्यूटी में तैनात सिपाही मो. हसन इमाम और अन्य पुलिस कर्मियों ने डंडा दिखाकर उसे रोक लिया। और बाईक के कागजात दिखाने की बात कहकर उसे साइड ले गए। अशरफ ने पुलिस द्वारा उसके पॉकेट से करीब नौ हजार रुपए जबरदस्ती निकाल लेने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि जब उसने चालान कटाने की बात कही, तो पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक को जबरन कोतवाली थाना भेज दिया। साथ ही बाईक को ट्रैफिक थाना में सड़ा देने की धमकी भी दे डाली। गौरतलब हो कि एक माह पूर्व भी शहर के मनाली चौक के समीप पुलिस कर्मी का ऑटो चालकों से वसूली करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर एसएसपी निताशा गुड़िया ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए सिटी एएसपी पूरण कुमार झा को कहा था। इधर सिपाही मो. हसन इमाम ने बताया कि बाइक चालक मो. अशरफ के पास हेलमेट और पॉल्यूशन का पेपर नहीं था। इसलिए उसकी बाइक को थाना भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि पैसे छीनने की बात गलत और निराधार है।