
संजीव कुमार पांडेय
बांका : बांका में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बीती देर रात हथियारबंद अपराधियों ने बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर में जमकर तांडव मचाया और हथियार के बल पर महादेव एन्क्लेव धर्मकांटा से करीब 11 लाख के लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। वहीं घटना में तीन कर्मी भी जख्मी हो गए, जिनका इलाज भागलपुर के अस्पताल जारी है। घटना को लेकर धर्मकाटां के कर्मी राजन और पवन शर्मा ने बताया कि बीती देर रात करीब दस की संख्या में हथियार और बम से लैस अज्ञात अपराधियो ने पहले तो कैश काउंटर खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुए, तो फायरिंग करने के बाद एक के बाद एक तीन बम से हमला कर दिया। साथ ही कहा कि दरवाजा खुलते ही हथियार बंद अपराधी अंदर घूंस गए और कर्मियों से मारपीट करते हुए रुपये से भरे बक्सा लेकर फरार हो गए। इधर पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, और सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी हाँथ में कट्टा लिए साफ़ दिखाई दे रहे है, जो कर्मियों को धमका कर पैसे की मांग कर रहे हैं। जबकि घटना को लेकर कर्मियों ने कहा कि घटना के समय जब उनलोगों ने थानाध्यक्ष को फ़ोन किया तो फ़ोन रिसीव नहीं हुआ, और इसके कुछ देर बाद सड़क से गुजर रही पेट्रोलिंग पुलिस से शिकायत की तो उनके द्वारा भी कोई करवाई नहीं की गयी। बता दें कि शंकरपुर धर्मकांटा पर इससे पूर्व भी दो बार हथियारबंद अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का हौसले बुलंद है, जिसके कारण आये दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं।