बांका में सड़क दुर्घटना में मां बेटा समेत तीन घायल

रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका : बांका के बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा से बभनगामा गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में भाई, बहन और भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार बौसी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी कारू मांझी का 35 वर्षीय पुत्र कपिल मांझी अपनी 19 वर्षीय बहन कविता मांझी को मोटरसाइकिल से छोड़ने उसके ससुराल बभनगामा जा रहा था, और उसके साथ छोटी बहन का 5 वर्षीय पुत्र बालवीर भी था। बताया जाता है कि वहीचा मोड़ के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई। जिसके बाद तीनों सड़क के नीचे करीब 20 फीट खाई में गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक उत्तम कुमार के द्वारा इलाज के बाद मामा और भांजा को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि सभी घायल पिछले दिनों एक समारोह में शामिल होने किशनपुर गांव पहुंचे थे।