
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी, बांका : बांका थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित बालू कंपनी महादेव इंक्लेव के धर्मकांटा पर हुए दस लाख से अधिक लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 7 अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल ,लूट का एक लाख 64 हजार रूपए नगद, एक बक्सा भी बरामद किया है। सभी बदमाश बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़िहारा गांव का निवासी है। गिरफ्तार बदमाशों में तीन का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। इनमें सबसे शातिर मो. हीरा उर्फ मजनू तीन साल पूर्व छतीसगढ़ में हुए 63 लाख रूपए लूट मामले का फरार आरोपी रहा है। एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 मई को शंकरपुर स्थित धर्मकांटा पर बदमाशों ने गोलीबारी व बमबाजी कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने करीब 11 लाख की लूट की थी और बमबाजी में तीन लोग जख्मी भी हुए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने पहले खड़िहारा गांव निवासी मो. शाहरूख, मो. हीरा उर्फ मजनू एवं मो. अफाज को गिरफ्तार किया तथा इन लोगों के निशानदेही पर चार अन्य बदमाश मो. कौशर, मो. तजम्मुल, मो. वसीर एवं मो. सज्जाद को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि लूट मामले में चार पांच और आरोपी फरार है जिसके गिरफ्तार का प्रयास जारी है। अनुसंधान टीम में एसडीपीओ के अलावे बांका थानाध्यक्ष शंभू यादव, बाराहाट थानाध्यक्ष एसडी प्रभाकर, बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह एवं एसआई राजेश यादव शामिल थे।