
संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका/बिहार: बांका टाउन थाना के नवटोलिया स्थित मदरसा में विस्फोट होने से मदरसा पूरी तरह से जमीदोज हो चुका है।घटना को लेकर पूरे गाँव में दहशत का माहौल कायम है।घटना इस भयानक था की मदरसा पूरी से तरह से जमीदोज होने के साथ ही मदरसा का एक हिस्सा सड़क के दूसरे किनारे गिर गया है। घटना के बारे में प्राम्भिक जानकारी के हिसाब से विस्फोट मदरसा के बगल स्थित एक कमरे में हुआ था जो अदद से बंद है जिसका प्रमाण भी कमरे के फ्लोर और छत पर साफ दिख रहा है।ग्रामीणों की मानें तो सुबह थ बजे के आसपास जोर का धमाका होने के बाद पूरा क्षेत्र धुंआ से भर गया था।महिलाएं भी जोरदार विस्फोट होने की बात कह रजी हैं।वहीं घटना के बाद से गांव का सारे मेल मेंबर फरार है वहीं महिलाएं ही सामने आकर विस्फोट होने की बे कह रही है।ऐसे विस्फोट में चार लोगों के जख्मो होने और कोई गुप्तठिकाने प्रिलज की बात कही ज रही है।फिलहाल बाँका एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, बाँका थानाध्यक्ष शंभु यादव सहित भरी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है।मामले की जांच के लिये डॉग स्क्वाड और एसेफल कि टीम मो बुलाया गया है।प्रथम दृष्टया बम विस्फोट की बात बाँका पुलिस भी कह रही है।