
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : बांका जिला बेलहर थाना क्षेत्र के शिव लोक में केंद्र इस्पात मंत्री का जदयू कार्य कर्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इससे बड़ी संख्या में कार्य कर्ताओं ने भाग लिया । केंद्र इस्पात मंत्री R.C.P.Singh ने अपने भाषण में कहा कि मैं आप लोगों के आशीर्वाद से ही मंत्री बना हूं। जिस प्रकार सूरज के प्रकाश से संसार प्रकाशित हो जाता है उसी प्रकार आप बूथ के लिए सूर्य है ।

बूथ व पार्टी के लिए बूथ वाइज काम करते रहते रहे ।पहले जिला अध्यक्ष तो छोड़िए पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष भी नहीं बन पाता था ।अब वो बाते नहीं है ।मुख्यमंत्री साहेब के नेतृत्व मे बिहार आगे बढ रहा है । मंत्री आरसीपी सिंह ने बाराहाट में शहीद सतीश प्रसाद झा पर भी माला अर्पित किया।

कई जगह ढोल नगाड़े एवं आदिवासी नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के घर सिंघेश्वरी जाकर मंत्री जयंत राज के पिता पूर्व विधायक जनार्दन मांझी के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि भी अर्पित किया।