बांका नगड्डी मोड़ के समीप दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर

संजीव कुमार
सिल्क टीवी बांका/बिहार : बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत इंगलिश मोड़ शंभुगंज मुख्य पथ पर नगड्डी मोड़ के समीप दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें बच्चे और महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने की सूचना पर एम्बुलेंस से सभी जख्मी को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी ज़ख्मी का इलाज किया गया। घायलों में मिलटु राय, विनिता देवी, शिवम कुमार, मीरा देवी, बबीता देवी, तनुजा कुमारी, आदर्श कुमार और सोनु कुमार शामिल है। जबकि गंभीर रूप से घायल शिवम कुमार बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना को लेकर ज़ख्मी विनिता देवी ने बताया कि खगड़िया के रघुनाथपुर गांव से ऑटो रिजर्व कर सपरिवार श्राद्धकर्म में शामिल होने अमरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव जा रहे थे. तभी नगड्डी मोड़ के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दी।