
रिपोर्ट -संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज(बिहार) : भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के समीप पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान लावारिश अवस्था में एक बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं। वहीं पुलिस को देखते ही अवैध शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गए।

इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान सरकारी बस स्टैंड के समीप एक सुमो गोल्ड विक्टा गाड़ी से 480 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया हैं। गाड़ी ड्राइवर की पहचान अठगामा निवासी लक्षण मंडल के पुत्र सुधीर मंडल के रूप में हुई है। पेट्रोलिंग अभियान में कई थाना के पुलिसकर्मी शामिल रहे।