
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : समस्तीपुर के आधारपुर पंचायत के चकनिजाम में 21 जून को अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हुए हमले, मोब लिंचिंग, आगजनी, लूटपाट और महिलाओं के साथ बर्बरता के खिलाफ़ शनिवार को सुरखीकल में भाकपा-माले, इंसाफ मंच एवं ऐपवा ने भागलपुर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भाजपा-आरएसएस और हिन्दू पुत्र संगठन के उकसावे पर पुलिस की मौजूदगी में घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही। साथ ही कहा कि इस बर्बरता के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध दिवस पर भाकपा-माले, इंसाफ मंच और ऐपवा के कार्यकर्ता एकजुट हैं। सुरखीकल स्थित कार्यालय से प्रदर्शन जुलूस तिलकामांझी होकर खंजरपुर पहुंचा और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश मुक्त और ऐपवा की जिला सचिव रेणु देवी ने किया। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में भाजपा-आरएसएस और हिन्दू पुत्र संगठन के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही कहा कि इस वीभत्स कांड में अब तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं किया जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में हुई हिंसा के खिलाफ आरएसएस भाजपा और हिंदु पुत्र के लोगों की गिरफ़्तारी, थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए सीएम नीतीश कुमार से समस्तीपुर के डीएम एवं एसपी पर कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर भाकपा-माले के जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल, नगर प्रभारी सह इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष मुकेश मुक्त, ऐपवा के जिला सचिव रेणु देवी, अमर कुमार, मनोज कृष्ण सहाय, बुधनी उरांव, अजहर कलीम, पूनम देवी, दीपक कुमार, सजनी देवी, यूसुफ, लूटन तांती, मो. रुस्तम, प्रमोद ठाकुर, झुना देवी, सुशीला देवी, सुनैना देवी, करुणा देवी, मनको देवी, शान्ति देवी, मो. कलीम, बरुण मंडल मौजूद रहे।