बिहार
बरौनी जाने के क्रम में बच्ची भटक कर पहुंची सहरसा…

रिपोर्ट:- मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी बिहार : सहरसा हाटे बजारे एक्सप्रेस से एक बच्ची को एक्सपोर्ट पार्टी ने बरामद किया है बताया जा रहा है कि महेशकूट से बरौनी जाने के क्रम में बच्ची भटक कर हाटे बाजार एक्सप्रेस में चढ़ गई थी जिसके बाद बच्ची सहरसा पहुंची जहां पुलिस ने उसे संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसके बाद बच्ची से पूछताछ करने के क्रम में पता चला कि बच्ची भटक गई थी इसके बाद उसके परिजनों की जानकारी ली गई और परिजनों को सूचित किया गया चाइल्ड हेल्पलाइन अनीता मिश्रा के सहयोग से बच्ची को परिजनों सौंपा गया इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार प्रसाद ने बताया कि बच्ची भटक कर सहरसा आ गई थी जहां बच्ची को संदिग्ध अवस्था में देखने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वह भटक गई थी ।