रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :भागलपुर के बरारी स्थित श्मशान घाट पर नगर निगम द्वारा बनाया गया विद्युत शवदाह गृह एक बार फिर से ख़राब हो गया है, जिससे वहां शवों का अंतिम संस्कार करने विभिन्न जगहों से आये लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एक ओर जहां ठण्ड के कारण इन दिनों श्मशान घाट पर काफी संख्या में शव जलाने के लिए लोगों पहुंचते है, वहीं ऐसे में विद्युत शवदाह गृह बंद होने के कारण मृतक के परिजनों को लकड़ी खरीदकर शव का दाह संस्कार करना पड़ रहा है, जिस कारण इस ठण्ड के मौसम में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बता दें कि कोरोना महामारी और उसका नया वेरिएंट तेजी से पांव पसार रहा है, और इसको देखते हुए विद्युत शवदाह गृह को दुरुस्त करना आवश्यक है।

वहीं इससे पूर्व भी कई बार विद्युत शवदाह गृह तकनीकी गड़बड़ी के कारण बंद होता रहा है । हालांकि बंद पड़े विद्दुत शवदाह गृह के ऑपरेटर राहुल कुमार का कहना है कि गुरुवार की शव जलाने वाली प्लेट में लगी लोहे की रॉड जलकर ख़राब हो गई है, जिसके कारण मशीन ठीक से काम नहीं कर रहा है, और मजबूरन शवदाह गृह बंद करना पड़ा।

साथ ही राहुल ने बताया कि इसकी सूचना नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर समेत निगम के अधिकारियों को दे दी गई है। जिसके बाद टेक्निकल टीम ने मशीन को ठंडा करने के लिए शवदाह गृह की भट्टी बंद रखने की बात कही है। हालांकि मशीन ठीक नहीं होने के कारण पारम्परिक तरीके से पूरे श्मशान घाट पर लोगों द्वारा दाह संस्कार का सिलसिला जारी है। वही अब यह देखना होगा की कब तक निगम के अधिकारियों की नींद खुलती है और विद्युत शवदाह गृह को रिपेयर करवाया जाता है।