रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : हजरत गौस-ए-पाक की याद में भागलपुर के बरहपुरा पूरब टोला में गुरूवार की रात जलसा का आयोजन किया गया। जश्न-ए-गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस में बरहपुरा जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कुदरतउल्लाह ने बच्चों की दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करने पर बल दिया। साथ ही बड़े पीर अब्दुल कादिर जिलानी की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

वहीं मौलाना सरताजुल कादरी ने अपने खिताब में कहा कि आज का मुसलमान अपने किरदार से भटकता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने अपनी तकरीर में बुजुर्गो की खिदमत करने और सभी से मधुर व्यवहार रखने के प्रति जागरूक भी किया। जबकि हाफिज शाहीन और हाफिज मोजीब ने गौस ए पाक की सीरत से प्रेरणा की बात कही। मंच संचालन सादिक हसन ने किया। कार्यक्रम में गुलाम मुस्तफा कमेटी के मो. इमरान, आमानी जुबैर, टिंकू, इम्तियाज समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।