रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन/सलमान अनवर
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर बड़ी खंजरपुर स्थित जामा मस्जिद में बारहवीं शरीफ के मौके पर जशन ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। वहीं जलसा में इमाम मुफ्ती गुलजार अहमद ने तकरीर पेश किया। अपने तकरीर में उन्होंने कहा कि दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का, ये सारी क़ायनात सदका रसूल का।

इस दौरान हाफिज फहीम, हाफिज गुफरान और हाफिज दस्तगीर ने नतिया कलाम पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफ़िज़ अबदुल जलील ने की। इधर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर बरहपुरा जामा मस्जिद में भी जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया।

मौके पर उलेमाओं ने हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वहीं इमाम ने बताया कि मस्जिद में बरहा पूरा मुस्लिम एसोसिएशन की ओर से प्रत्येक वर्ष नातिया इनामी प्रतियोगिता और ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

मौके पर एसोसिएशन के सचिव शमीम मलिक, सादिक हसन, मिंटू कलाकार समेत कई लोग मौजूद थे।