
रिपोर्ट – सुमित शर्मा
सिल्क टीवी, नाथनगर भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर के कस्बा मोहल्ले में बीते शुक्रवार की रात एक युवक की बम विस्फोट के चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना को लेकर बताया जाता है कि बम विस्फोट के बाद परिजन द्वारा घायल को लेकर अस्पताल ले जाने के क्रम में रस्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नाथनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और मामले की छानबीन में जुट गयी। मृतक युवक की पहचान मो.इश्तियाक के पुत्र मो. जसीम के रूप में हुई है। जो बीती रात घर अपने साथ कुछ विस्फोटक पदार्थ लेकर निकला था और वह नशे की हालत में होने के कारण वह लड़खड़ाकर गिर गया, जिससे बम विस्फोट हो गया, और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गयी। वहीं मृतक के पिता मो.इश्तियाक ने बताया कि वे नमाज अदा के लिए मस्जिद गए थे लौटने के दौरान स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि आपका पुत्र को बम से घायल हो गया है, और वह जैसे ही घर पहुंचे तो लोगों की मदद से जसीम को उसे अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत की खबर आई। इधर घटना पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि मृतक के पिता के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।