बम धमाकों से दहला असानंदपुर इलाका,कई घरो के टूटे शीशे ,एक घायल,

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार )
भागलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का अशानंदपुर इलाका शनिवार की शाम बम धमाके से दहल गया। धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। वहीं एक व्यक्ति के बुरी तरह जख्मी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जख्मी व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। नया टोला में बम धमाके की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमका कैसे हुआ। घटना स्थल से पुलिस ने कुछ अवशेष बरामद किये हैं, जिसकी जांच की जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी एएसपी पूरन कुमार झा दल बल के साथ पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवार भी टूटकर गिर गई साथ ही आस पास के आधा दर्जन घरों में लगे कांच भी टूट गया। हालाकि बम धमाके से कई लोग बाल बाल बच गए । घटनास्थल का मुआयना करने के बाद सिटी एएसपी पूरण कुमार झा ने बताया की मोहम्मद असलम के घर के छत पर बम रखा हुआ था जिसके विस्फोट होने से यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश के बाद दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।