
रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित बी टोला में बम मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है की गुरुवार की सुबह जब मोहल्ले के लोग अपने घरों के बाहर बैठे थे, तभी दो युवकों ने पास की गली में बम फेंक दिया। जिससे वे सभी भयभीत हो गए और इलाके में अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान कोई विस्फोट नहीं हुआ और बड़ी घटना होने से टल गई। लोगों की माने तो दोनों बदमाश पास के ही बारह नंबर गुमटी 12 का रहने वाला बताया जा रहा है, और भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वहीं लोगों का यह भी कहना है पास के रेलवे लाइन पर नशेड़ियों और असामाजिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगता, और बदमाशों द्वारा चोरी छिनतई जैसे अपराध को अंजाम दिया जाता है। इधर घटना की सूचना मिलने पर इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के संदर्भ में आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए जमालपुर से बम स्क्वॉड की टीम को सूचित किया। जबकि इस घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है।