बढ़ती महंगाई के विरोध में निकाली गई शव यात्रा…

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : नवगछिया में जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थ की बढ़ती महंगाई के विरोध में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता व पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार के नेतृत्व में बैलगाड़ी एवं पैदल मार्च के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार की शव यात्रा निकाली गई। इस शव यात्रा की शुरुआत नवगछिया एन एच 31 राजद कार्यालय से निकलकर अनुमंडल कार्यालय परिसर तक जाकर शवरूपी पुतले का हिंदू रीति रिवाज के साथ विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगछिया के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं संचालन जिला प्रधानमहासचिव संजय कुमार मंडल ने किया। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, अशोक यादव समेत राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 3