
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी सहरसा : बढ़ते मंहगाई और पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सहरसा में जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में टमटम मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्यां में टमटम पर सवार कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने देश मे बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष समीर पाठक ने कहा कि पेट्रोल का दाम सेंचुरी मार रहा है, लेकिन सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है। यही सरकार हैं जो 7 साल पहले पेट्रोल के दाम 53 रुपया हुआ था, तो छाती पीट रही थी, लेकिन आज महंगाई कहां चली गई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर 60% गाड़ी घर में बंद हो गया है। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में कमी नहीं आती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे।