बज्रपात की चपेट में आने से एक ब्यक्ति की मौत

राहुल कुमार गोस्वामी
सिल्क टीवी/भागलपुर: पीरपैंती थाना छेत्र के शेरमारी बाजार वार्ड 17 के निवासी प्रमोद यादव पिता नरेश यादव उम्र लगभग 40 वर्ष का ठनका गिरने से हॉस्पिटल रेफरल मैं इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि ने जानकारी दिए शेरमारी बाजार स्थित बजरंगबली बगीचा के पास मृतक खड़ा था तभी अचानक वर्षा होते ही वज्रपात गिरने से चपेट में आ गया तभी मालूम पड़ते ही आनन फानन में रेफरल अस्पताल में पहुँचा कर इलायज करवाया गया लेकिन इलायज के दौरण मृत्यु हो गयी ।मृतक वह पिता का एकमात्र पुत्र था अपने पीछे 3 बच्चे के साथ बूढ़ी माता पिता का जिम्मेवारी निर्वहन कर रहा था मौके पर अंचलाधिकारी प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजीत साह जदयू अध्यक्ष विवेका गुप्ता अप्पू सिन्हा , समाज के सैकड़ों लोग सहित जनप्रतिनिधियों उपस्थित होकर मृतक के परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की माँग किये । पीरपैंती थाना को घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।