बज्रपात की चपेट में आने से दो की मौत एक गंभीर

रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : बांका धोरैया प्रखंडके दो अलग-अलग गांव वज्रपात से दो व्यक्ति की मौत हो गई वही एक व्यक्ति घायल हो गया । मृतक की पहचान जयपुर पंचायत के झिटका गांव निवासी अजय कुमार यादव के 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार यादव व चतरभूज गांव निवासी 55 वर्षीय दिनेश सिंह के रूप में हुई हैं।वहीं अजय यादव का दूसरा पुत्र 7 वर्षिय दीपक कुमार वज्रपात से घायल हो गया है।बता दें की मंगलवार को धोरैया प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात की घटना हुई। घटना को लेकर बताया गया की आशीष एवं दीपक दादा लखन यादव से मिलने खेत जा रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशिय बज्रपात से दोनो बच्चे खेत में गिर गया। जिसमे आशीष कुमार की मौत हो गई। इधर पैर पंचायत के चतर्भुज गांव निवासी 55 वर्षिय दिनेश सिंह अपने खेत में जोताई करवाने गए थे , जहाँ भरी बारिश के बीच बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया । वही अंचलाधिकारी हंस नाथ तिवारी ने कहा कि नियमानुसार जो भी उचित मुआवजा होगा, वह पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा।