
रिपोर्ट -संजीव कुमार
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार) : चांदन *बाँका)आर एन एन चांदन प्रखंड क्षेत्र के अन्तगर्त बिरनिया पंचायत के लुरीटांड़ गांव में साइकिल से एक बकरी के जख्मी होने पर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष से चार व्यक्ति घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चिकित्सक ममता कुमारी द्वारा किया जा गया। जानकारी के अनुसार लुरीटांड़ निवासी प्रकाश रमानी की बकरी को अंतु कुमार राय द्वारा साइकिल से जख्मी कर दिया गया।उसकी शिकायत लेकर जब प्रकाश रमानी अंतु कुमार राय के घर गया। तो उसके परिवार के अंतु राय,विकास चन्द्र राय तारणी देवी ने मिल कर लाठी,पत्थर ईट से मारपीट कर जख्मी प्रकाश को जख्मी कर दिया।जबकि दूसरी ओर से जख्मी अंतु राय,विकास चन्द्र राय और तारणी देवी का कहना है कि उन लोगो को प्रकाश रमानी के साथ सुकदेव रमानी, कारू रमानी, नेमानी रमानी सहित उसके परिवार के अन्य लोगो ने मिल कर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया।दोनों तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है।गंभीर रूप से जख्मी अंतु राय को सर में अधिक चोट होने से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है।थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन आने के बाद दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया जाएगा।