बकरीद को लेकर 51 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की रहेगी तैनाती, एसपी ने कहा असमाजिक तत्वों पर है पैनी नजर…..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ईद-उल-अज़हा 12वें महीने की 10 वीं तारीख को मनाई जाती है। वहीं बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है। साथ ही 51 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जिसमें शहरी क्षेत्र में 25, कहलगांव में 14 और नवगछिया के 12 स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी निताशा गुड़िया ने संयुक्त आदेश में कहा है कि कोविड नियमों और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बकरीद मनाया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। सरकार के दिशा निर्देश पर अधिकारियों ने बकरीद के अवसर पर किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश में सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में 21 से 23 जुलाई तक संयुक्त रूप से सघन गश्ती कर विधि-व्यवस्था बनाए रखें। साथ ही किसी प्रकार के सामूहिक आयोजन, मेला एवं जुलूस आदि को पूर्णत: प्रतिबंधित करें। डीएम और एसएसपी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश देते हुए थाना स्तर पर शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से किसी भी जगह पर पशु अवशेष पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। इधर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बकरीद में शांति और सद्भाव बना रहे इसको लेकर लगातार थाना स्तर पर शांति समिती के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में सद्भाव कायम रहे इसके लिए थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता और निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बकरीद पर विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी।