
रिपोर्ट – राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी पीरपैंती भागलपुर : बकरीद को लेकर थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यर्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि हर पर्व शांति और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाना चाहिए। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ आपसी सौहार्द भी बना रहता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य या बातचीत नहीं करें, जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे, और माहौल तनावपूर्ण हो। संजय सत्यार्थी ने लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और उपद्रवियों पर पैनी नजर रखेगी । इस दौरान पीरपैंती अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य परवेज आलम, गोपाल सिन्हा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।