बकरीद की पूर्व संध्या पर एसएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, कहा विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से मगंलवार को भागलपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च एसएसपी निताशा गुड़िया के नेतृत्व में पुलिस केंद्र से निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधिकारीयों ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। साथ ही लोगों से घरों में बकरीद की नमाज अदा करने, बेवजह सड़क पर भीड़ नहीं लगाने और सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी ने किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सभी जानकारी पुलिस प्रशासन को देने की अपील की। जिला पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने कहा कि बकरीद के अवसर पर सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस का पहरा रहेगा।एसएसपी ने बताया कि पर्व को लेकर जिले में सीआईटी, बीएमपी, दंगा नियंत्रण पार्टी और सशक्त बलों को भी लगाया गया है। वहीं एसएसपी निताशा गुड़िया ने लोगों से शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए बकरीद मनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर है और किसी भी सूरत में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। फ्लैग मार्च में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सिटी एएसपी पूरन कुमार झा, इंस्पेक्टर समेत कई थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।