बिहार
बकरीद और श्रवणी मेला को लेकर संयुक्त आदेश जारी…

रिपोर्ट – राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी/लखीसराय (बिहार) : लखीसराय समाहरणालय कक्ष में डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से बकरीद और एक माह तक चलने वाले श्रवणी मेला मेला को लेकर प्रेस कॉंफ्रेंस किया । झ्स दौरान् दोनों अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करने अौर कुर्बानी देने की अपील की है । वहीं डीएम ने कहा की सावन माह में शिवालय एवं शिव मंदिरों में पूजा नहीं कि जायेगी Iउन्होंने संक्रमण के खतरे के प्रति आगाह करते हुए जिले की जनता से मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने और जिन लोगों ने अभी तक टीका नही लिया है उनसे टीका लेने की अपील की ।