अपराध
बंधन बैंक कर्मी से 85 हजार की लूट….

रिपोर्ट-राकेश कुमार
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार : भागलपुर बाइपास थाना क्षेत्र के बैजानी गांव के समीप बंधन बैंक के अलिगंज शाखा के कर्मी जनक कुमार से चार अपराधियों ने मारपीट कर करीब 85 हजार रूपया लूटकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित कर्मी जनक कुमार ने बाइपास थाना पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया। जनक कुमार ने पुलिस को बताया की आम दिनों की तरह क्षेत्र से पैसे की वसूली कर बाइक से वापस शाखा लौट रहे थे। इसी बीच बैजानी गांव के ठाकुर टोला के समीप चार लोगों ने मेरे बाइक को रोककर मेरे साथ मारपीट कर मेरा बैग छीनकर चारों लोग आम बगीचे की ओर भाग गया। बैग मे 85 हजार सात सौ बीस रूपया था। इस घटना मे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत मे लेकर देर शाम तक पुछताछ कर रही ।