बंद घर में चोरो ने किया हाथ साफ़,लाखो का सामान लेकर फरार

रिपोर्ट-इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर:भागलपुर में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है, और मौके की तलाश में बैठे चोर लगातार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहे हैं। ताजा मामला तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी का है जहां चोरों ने घरवालों की अनुपस्थिति में चोरों द्वारा लाखों के जेवर और कुछ नकद रुपए उड़ा लिए गए। घटना को लेकर मकान मालिक गीता भगत ने बताया कि वह परबत्ता स्थित केएमडी कॉलेज में एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत है, और लॉकडाउन को लेकर कई महीनों से अपने भागलपुर स्थित निवास स्थान पर नहीं आई है। उन्होंने कहा कि घर खाली ना रहे इसी को लेकर कुछ विद्यार्थियों को किराएदार के रूप में रखा था, लेकिन लॉकडाउन के वजह से सभी छात्र भी वापस अपने घर चले गए थे। उन्होंने बताया कि परबत्ता निवासी उनका भतीजा मनीष अक्सर घर की देखरेख के लिए वहां जाया करता था। वही हमेशा की तरह गुरुवार की शाम मनीष घर पर पहुंचा तो उसने घर पर लगे ताले और गोदरेज का लॉकर को खुला हुआ पाया। जिसके बाद उसने घटना के जानकारी अपनी बुआ गीता भगत को दी। इसके बाद फ़ौरन गीता भगत फौरन अपने घर के लिए रवाना हुई, और वापस आने पर देखा कि लॉकर में पड़े गहने और रुपए सहित घर के कई कीमती चीजें गायब हैं। इधर घटना की सूचना पर डॉग स्क्वाड की टीम के साथ मौके पहुंची ततारपुर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। तातारपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।